कोरोना कल में कोरोना या किसी दुसरी बिमारी से जिन बच्चों के सर से माता पिता का साया छीन गया एसे करिब 2000 से ज्यादा बच्चों की जि्मेदारी अब सरकार ने ली है | और खुद को बच्चों का मामा बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वात्सल्य योजना को लॉन्च किया |
1 मार्च 2020 के बाद कोरोना या दुसरी बिमारियो ने जिन बच्चों को अनंत कर दिया या माता पिता में कोई एक कामने वाला नहीं बचा इस 2347 बच्चन की देख-रेख अब सरकार करेगी ,
मुख्यमंत्री पुस्कर धामी ने सोमवार को वात्सलय योजना लंच की |
इस योजना में हर बच्चे को 21 साल का होने तक हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे इतना ही नही मुफ्त राशन और शिक्षा के साथ सरकार नौकरी में आरक्षण भी मिलेगा। वही जिले में डीएम को बच्चों के संरक्षक अधिकारी की जिम्मेदारी सोपी गई है |
Post a Comment